उत्तराखंड: 10वीं व 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी दे सकते हैं परीक्षाफल सुधार परीक्षा, अधिसूचना जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम बीते 25 मई को घोषित हो गया है। जिसके बाद अब एक जरूरी खबर सामने आई है।

सरकार ने जारी की अधिसूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 10वीं व 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षाफल सुधार परीक्षा का मौका मिलेगा। अनुत्तीर्ण व उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को परीक्षाफल सुधार परीक्षा के रूप में यह बड़ी राहत देने के लिए सरकार ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के विनियम में संशोधन की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित ऐसे परीक्षार्थी जो समस्त विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें भी परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया है। साथ में ऐसे परीक्षार्थी जो प्रयोगात्मक या आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित हुए, लेकिन लिखित भाग में चिकित्सकीय अथवा अन्य किसी आकस्मिकता के कारण सम्मिलित नहीं होने के कारण परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हों, परीक्षा दे सकेंगे। इसमें 20693 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा।

दो विषयों में फेल भी परीक्षा दे सकेंगे

इसमें 12वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी को यह अवसर केवल एक बार दिया जाएगा। दोनों विषयों में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को विषय विशेष में प्राप्तांक सुधारने का विकल्प भी रहेगा। इसके अलावा शासनादेश के अनुसार 10वीं में परीक्षाफल सुधार परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू या पंजाबी या बंगाली में से कोई एक भाषा में होगी। गणित अथवा गृह विज्ञान में गृह विज्ञान केवल बालिकाओं के लिए होगा। शासनादेश के अनुसार परीक्षाफल सुधार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। प्रथम अवसर मुख्य परीक्षा के तत्काल बाद मिलेगा। प्रथम अवसर में परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति में दूसरे अवसर में आगामी वर्ष की मुख्य परीक्षा के साथ और तीसरा व अंतिम अवसर आगामी वर्ष की मुख्य परीक्षा के तत्काल बाद होने वाली परीक्षाफल सुधार परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।