उत्तराखंड: पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को घर में पनाह देने वाले को हरियाणा से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में करोड़ों की ठगी कर फरार हुआ ग्लोबल इंडिया सर्विसेज डिजिटल मार्केटिंग (होम बेस्ड जॉब) के संचालक एक व्यक्ति ने अपने घर में शरण दी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी आवास विकास तथा प्रिया बाटला निवासी आवास विकास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि ट्रांजिंट कैंप थाने में धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक पुत्र मुख्तार सिंह निवासी भैंसवाल कलां मिठान 68 सोनीपत हरियाणा के आवास विकास क्षेत्र में ग्लोबल इंडिया सर्विसेज डिजिटल मार्केटिंग ने होम बेस्ड जॉब के नाम से ऑफिस खोलकर धोखाधड़ी कर लाखों की रकम हड़प ली। 10 मार्च 2023 को पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक फरार चल रहा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी का सुराग लगने पर आवास विकास चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को पुलिस टीम के साथ हरियाणा रवाना किया गया था। पुलिस के पास जानकारी थी कि आरोपी धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक को उसके रिश्तेदार (साले) विपिन पुत्र महावीर निवासी मकान नंबर 351 ब्लॉक नंबर 2 ग्राम घोघडिया तहसील नरवाना जिला जींद हरियाणा ने अपने घर में शरण देकर छुपाना है। इस पर धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के लिए इस पते पर पुलिस टीम ने दबिश दी लेकिन तब तक विपिन पुत्र महावीर ने जानबूझकर आरोपी को भागने में मदद की। विपिन ने जानबूझकर गिरफ्तारी से बचने के लिए धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक को अपने घर में शरण दी और भागने में सहयोग किया। पुलिस टीम ने आरोपी विपिन को धारा 212 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मुकदमे में धारा 212 आईपीसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

जिसके बाद हरियाणा से पुलिस उसे गिरफ्तार कर रुद्रपुर लाई और कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।