उत्तराखंड: हरिद्वार के इन दो बड़े मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, इस तरह के कपड़े पहनकर आने में लगेगी रोक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में दो मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। हरिद्वार में दक्ष मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर में लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जारी हुआ आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में ऐसा कहा गया है कि महिला और बालिकाओं को ऐसे कपड़े पहनकर आना चाहिए, जिसमें कम से कम 80 फीसदी शरीर ढका हुआ रहे। मंदिर आने वाले भक्‍तों का कहना है कि हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह नियम बहुत अच्छा है और इसे स्वीकार्य किया जाएगा। ऐसे नियम से लोगों को सीख मिलेगी और लोग समझेंगे कि भारतीय सभ्यता कितनी महत्वपूर्ण हैं। इस ड्रेस कोड को लेकर पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है।