उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन की वेबसाइट से होगा कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रवेश, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। बारहवीं के परिणाम आ जाने के बाद अब काॅलेज में एडमिशन शुरू हो गये है। जिस पर नैनीताल,कुमाऊं विश्वविद्यालय को लेकर जरूरी खबर है।

देखें वेबसाइट

अब नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश उत्तराखंड शासन की वेबसाइट के माध्यम से होंगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया उत्तराखंड शासन की वेबसाइट यूके एडमिशन डॉट समर्थ डॉट एसी डॉट इन (https://ukadmission.samarth.ac.in/) के माध्यम से प्रारंभ हो गयी है।

इतना होगा पंजीकरण शुल्क

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करके आवेदन पत्र जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न बोर्डों के द्वारा इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न स्नातक परम्परागत व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।