IMA POP: देश को मिले‌ 288 जांबाज योद्धा, अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का अन्तिम बैच

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज‌ देहरादून आईएमए में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है। इस बार की आईएमए के पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (साउथ वेस्टर्न कमांड एंड) ने परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी पास आउट अधिकारियों को राष्ट्र सेवा और भारत माता के शौर्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।

377 कैडेट्स पास आउट-

जिसमें आज आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 288 युवा अफसर मिले। इसके अलावा 8 मित्र देशों की सेना को भी 89 सैन्य अधिकारी मिले। आज शनिवार को‌ भारतीय सैन्य अकादमी से 377 कैडेट पास आउट हो गए हैं। जिसमें अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का अंतिम बैच भी शामिल है। दरअसल, पिछले साल अगस्त में जब से तालिबान सत्ता में आया है, अफगान राष्ट्रीय सेना का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश के युवा शामिल-

वहीं सबसे ज्यादा 50 जेंटलमैन कैडेट उत्तर प्रदेश के पास आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर 33 जेंटलमैन कैडेट उत्तराखंड से है। भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 377 कैडेट पास आउट हो गए हैं, जिसमें 288 भारतीय सेना का हिस्सा बने, जबकि 89 विदेशी कैडेट हैं।