उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन, एसडीआरएफ ने शुरू की सेवा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा 2022‌ शुरू हो गई है।

श्रद्धालुओं के लिए एसडीआरएफ ने शुरू की यह सेवा-

इस बार चारधाम यात्रा में उम्मीद से बढ़कर भीड़ हो रही है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। वहीं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाने हैं। इसकी शुरुआत एसडीआरएफ ने कर दी है। जिसके लिए ऋषिकेश से थोड़ा आगे व्यासी और भद्रकाली में एसडीआरएफ ने चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। जिसके बाद श्रद्धालु यहां रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।