उत्तराखंड में मंकीपॉक्स वायरस की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस ने ‌चिंता बढ़ा दी है।

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट-

कोरोना महामारी का खतरा कम होने के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच एक बड़ी खबर हरिद्वार जिले से आई है। यहां रुड़की में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक की उम्र 34 साल है। वो मोहम्मदपुरा क्षेत्र मे रहता है और एक स्टील फैक्ट्री में काम करता है। तबीयत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया था। युवक में मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने सीएमओ कार्यालय को मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मरीज का सैंपल लेकर अस्पताल की लैब में रखवा दिया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।