उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई है। उत्तराखंड के मंयक इंग्लैंड के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मंयक के बेहतर प्रदर्शन से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर-
हल्द्वानी के मयंक ने अपने शानदार खेल से हर किसी को आकर्षित किया है। उन्होंने तीन पारियों में दो बार पांच-पांच विकेट झटके हैं। उत्तराखंड के फिरकी गेंदबाज मयंक मिश्रा ने काउंटी चैंपियनशिप-2022 में हिस्सा लेने के लिए सीएयू से एनओसी मांगी थी। अब वो ड्रिफील्ड टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें मयंक मिश्रा ने अब तक खेली गई तीन पारियों में 37 ओवर गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 12 ओवर मेडन डालते हुए 13 विकेट लेकर 54 रन दिए हैं। मयंक मिश्रा की इकोनॉमी 1.46 रही है। गेंदबाजी के साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया, और 17.08 के औसत से 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। मयंक मिश्रा के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।