उत्तराखंड: 11 घंटे सूर्य नमस्कार कर‌ सोनित ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नूरवाला के सोनित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सोनित ने 20 जून को हरिद्वार में लगातार 11 घंटे सूर्य नमस्कार कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

नेशनल रिकॉर्ड-

सोनित ने योग गुरु बाबा रामदेव की उपस्थिति में रात नौ से सुबह आठ बजे तक सूर्य नमस्कार किया। जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने सोनित को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। सोनित अब तक करीब 20 हजार लोगों को योग सिखा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।