उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी एक खबर देहरादून से सामने आई है।
खाई में गिरा वाहन-
जानकारी के अनुसार रायपुर मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK07 CA6376 अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम गोविंद सिंह था, जो मरोड़ गांव टिहरी का रहने वाला था। वहीं, दुर्घटना में चंदन निवासी मरोड़ गांव को गंभीर चोटें आई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।