उत्तराखंड: यहां युवाओं ने निकाली साइकिल रैली, दिया यह संदेश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज‌ विश्व नशा निषेध दिवस है। इस अवसर पर हर‌ जगह आज‌ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

नशा न करने का दिया संदेश-

इसी क्रम में आज रविवार को चम्पावत पुलिस ने विश्व नशा निषेध दिवस प साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें चम्पावत में युवाओं ने साइकिल रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार, समाज और देश पर गहरा असर पड़ता है। इस दौरान लोगों से नशा करने वाले और बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।