पिथौरागढ़: कॉर्नर किक से वायरल‌ हुए हेमराज जौहरी बनें उत्तराखंड के रोनाल्डो

हर किसी के सपने होते हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन की जरूरत होती है। आज‌ हम बात कर रहे हैं मुनस्यारी के रहने वाले हेमराज की।

फुटबॉलर हेमराज जौहरी-

जिनका एक विडियो कुछ समय पहले काफी वायरल हुआ। जिसे देश दुनिया में हर किसी ने देखा। जो‌ अपनी कॉर्नर किक से देश-दुनिया में मशहूर हो गया है। जिसके बाद अब फुटबॉलर हेमराज जौहरी को लोग उत्तराखंड का रोनाल्डो कह रहे हैं। मुनस्यारी के रहने वाले हेमराज ने अपनी एक फुटबॉल किक से हजारों दिल जीत लिए। वो रातों-रात स्टार बन गए। एक फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान हेमराज ने गोल इस खूबी के साथ दागा कि गोल पोस्ट के पास पहुंचते ही फुटबॉल हवा में लेफ्ट टर्न लेती हुई गोल पोस्ट में जा पहुंची। गोलकीपर सहित वहां मौजूद दर्शक भी देखते ही रह गए। जिसके बाद अब हेमराज का सपना इसी दिशा ‌‌‌‌‌‌मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रौशन करना है।