नैनीताल: आज से कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, सीतावनी व कॉर्बेट फॉल पर्यटकों के लिए बंद

रामनगर (नैनीताल)‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। आज से कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी और कॉर्बेट फॉल पर्यटकों के लिए बंद हो गये है।

जानें+

मानसून सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। जिसके बाद यह 30 जून को बंद कर दिए गए। जिसके बाद अब सीतावनी और बिजरानी जोन अक्तूबर में पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। इससे पहले कॉर्बेट का ढिकाला जोन 15 जून को बंद हो चुका है।