बागेश्वर: नौकोड़ी के बीएसएफ जवान केदार कोरंगा ने‌ कालानाग चोटी को किया फतह

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ कपकोट के नौकोड़ी गांव निवासी बीएसएफ जवान केदार कोरंगा ने उत्तरकाशी के बंदरपूंछ माउंट रेंज की सबसे ऊंची चोटी कालानाग को फतह किया है।

जानें-

केदार कोरंगा ने 6387 मीटर ऊंची चोटी पर उन्होंने पद्मश्री लवराज धर्मशक्तू के नेतृत्व में सफल चढ़ाई की। इस अभियान में बीएसफ के आठ जवान शामिल थे।
कालानाग अभियान की शुरुआत दो जून को देहरादून से हुई थी। 13 जून को दल ने चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराया, हालांकि खराब मौसम के कारण टीम को वापसी में काफी समय लगा। बुधवार शाम टीम देहरादून लौटी। इससे पहले केदार कोरंगा माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा का सफल आरोहण कर चुके हैं।