नैनीताल: इस गांव को जल्द मिलेगी सड़क की सुविधा, पढ़िए पूरी खबर

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर‌ में बलियानाला भूस्खलन की जद में आने के बाद 2017 में सड़क पूरी तरह टूट गई थी। जिससे यहां के लोग सड़क की सुविधा से ‌वंचित थे।

अच्छी खबर-

जिसके बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां बलियानाला भूस्खलन की जद में आने के बाद सड़क से वंचित कृष्णापुर वार्ड की करीब चार हजार की आबादी को सड़क से फिर जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वन अधिनियम के रोड़े को देखते हुए जिला प्रशासन ने करीब डेढ़ किमी मार्ग बनाने का जिम्मा भी वन विभाग काे ही दे दिया है। जिला योजना की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द वन महकमा काम शुरू कर देगा। इससे लोगों को काफी राहत‌ मिलेगी।