उत्तराखंड: प्रदेश के शीर्ष 10 अस्पतालों को किया गया सम्मानित, देखें लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में नेशनल डाॅक्टर्स डे पर 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एम्स ऋषिकेश सहित 9 अन्य चिकित्सालयों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

50 विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-

नेशनल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों और चिकित्सालयों के बेहतर योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। जिसमें आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवायें देने वाले विभिन्न अस्पतालों के 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

देखें लिस्ट-

इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अंर्तगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 10 अस्पतालों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें एम्स ऋषिकेश, एचआईएचटी जौलीग्रांट, श्रीमहंत इन्द्रेश अस्पताल, सुभारती अस्पताल, कनिष्क अस्पताल, कैलाश अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल, मेट्रो हॉस्पिटल, श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल एवं हंस फाउंडेशन आई अस्पताल शामिल हैं।