उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। कोई इंसान इतना निर्दय कैसे हो सकता है कि बेजुबान जानवरों को मारने से पहले उसे थोड़ा भी उन पर दया नहीं आती। ऐसी ही एक ह्रदयविदारक घटना ऊधम सिंह नगर में घटी। जहां पिता पुत्र ने कुत्ते को पीटकर मार डाला।
जानें पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित ग्राम कुदईंयावाला निवासी रेखा ने बताया कि उसने चार महीने पहले कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि उनके पति पंकज कुमार सल्ट (अल्मोड़ा) में अध्यापक हैं और वह अपने ससुर सुरेंद्र सिंह के मकान के बगल में रहती हैं। उनके घर के आसपास एक कुत्ता टहलता था जिसे वह अक्सर खाना देती थी। आरोप है कि 22 फरवरी को शाम करीब 7:40 बजे उसके ससुर सुरेंद्र और देवर अमित कुमार ने क्रिकेट बैट से उस कुत्ते की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस पर बहू ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने भी इस मामले पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद आरोपी के खुद के पुत्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से ई-मेल के माध्यम से संपर्क साधा। पशु अधिकार कार्यकर्ता, और पर्यावरणविद् मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने शिकायतकर्ता शिक्षक के पिता और भाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।