बागेश्वर: पतंजलि योग समिति के जिला युवा सह प्रभारी बनें गौरव‌‌ पंत

बागेश्वर‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राधाकृष्ण मंदिर में पतंजलि योग समिति की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई।

गांव-गांव तक होगा योग का प्रसार-

जिसमें जिले के गांव-गांव तक योग का प्रसार करने पर चर्चा की गई। बैठक में रोजाना सुबह पांच बजे से आयोजित होने वाले शिविर में अधिकाधिक लोगों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में जिला युवा सह प्रभारी गौरव पंत को‌ बनाया गया। वहीं महेश पांडेय को तहसील प्रभारी और नरेंद्र सिंह को युवा महामंत्री का दायित्व प्रदान किया गया।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान बैठक में पतंजलि महिला प्रभारी नीलम रावत, नीमा पांडेय, मोहिनी कोरंगा, किरन परिहार, भुवन चौबे, पूरन सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे।