उत्तराखंड: अल्मोड़ा से लद्दाख और अब देहरादून साइकिल से पंहुचे अजय, बनाना चाहते हैं यह रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्यावरण और उत्तराखंड को प्रमोट करने के जज्बे से अजय सिंह ने साइकिल पर यात्रा शुरू की।

साइकिल पर 3600 किमी का सफर-

उनकी साइकिल यात्रा अल्मोड़ा से शुरू होकर लद्दाख पहुंची और उसके बाद वह अब देहरादून पहुंचे तो कई लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। जिसमें 1 जून को अल्मोड़ा ज़िले से शुरू हुई अजय सिंह की साइकिल यात्रा कई पड़ावो कस्बों के बाद लेह, लद्दाख पहुंची। इस यात्रा में 21 वर्षीय अजय ने ‘सेव एनवायरनमेंट’ का सन्देश दिया।

बनाना चाहते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड-

जिस पर अजय ने बताया कि अगर सरकार या किसी एजेंसी से उन्हें फंड और प्रमोशन मिले तो वह कम से कम दिनों में पूरे देश में साइकिल से यात्रा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।