उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव में तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा-
जानकारी के अनुसार ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। जिसमें रेस्क्यू कर तीन युवक व एक युवती के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं एक युवती को बचा लिया गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार व उसमें सवारों के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।