लोहाघाट (चंपावत) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां छमनियाचौड़ स्टेडियम में मंडल स्तरीय गलचौड़ा बाबा फुटबाल कप प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
पैनल्टी शूट आउट के जरिये निकाला मैच का नतीजा-
इसमें जूप स्पोर्ट्स क्लब चंपावत ने रानीखेत को हराकर कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसमें जूप चंपावत की टीम के खिलाड़ी रितिक, हर्षित महर, शुभम गहतोड़ी, अमित ने शानदार गोल दाग अपनी टीम को 4-2 गोलों से जीत दिलाकर फाइनल में जगह बनाई। रानीखेत के जगदीश और राजू ही गोल दाग पाए। इस रोमांचक मुकाबले में पैनल्टी शूट आउट के जरिये मैच का नतीजा निकला।