उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में शिक्षकों को सरकार टैबलेट देने जा रही है।
जानें-
प्रदेश के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को टैबलेट मिलने जा रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात देते हुए राज्य को 970 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड के 22 हजार बेसिक शिक्षकों के लिए टैबलेट योजना के तहत 10 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। शिक्षकों को टैबलेट राज्य सरकार द्वारा खरीदकर दिए जाएंगे या फिर डीबीटी से राशि देकर शिक्षकों को खुद टैबलेट खरीदने की अनुमति दी जा सकती है।