उत्तराखंड: यहां 20 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी निजी व सरकारी स्कूल, जानें वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सावन का महीना शुरू हो गया है। कल 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। जिसके चलते 20 से 26 जुलाई तक सभी सरकारी, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

कांवड़ मेला-

इस संबंध में हरिद्वार में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कांवड़ मेला को देखते हुए 20 से 26 जुलाई तक जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।