उत्तराखंड ब्रेकिंग: फूलों की घाटी के पास फटा बादल, एसडीआरएफ की टीम रवाना

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदल गया है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

बादल फटने की सूचना-

इसी बीच उत्तराखंड के पहाड़ में फूलों की घाटी के पास एक बादल फटने और एक पहाड़ के टूटकर गिरने की खबर सामने आई हैं। फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया के समीप बादल फटने की सूचना है। चमोली जिले में हेमकुंड यात्रा मार्ग के घांघरिया हेलीपेड क्षेत्र के नदी पार भारी बारिश ने तबाही मचाई है। तेज वर्षा और मलबा नदी में आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, राहत की बात रही कि आबादी क्षेत्र और यात्रा मार्ग पर कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। वहीं एसडीआरएफ ने बादल फटने की बात कही है और स्थानीय लोग इसे अतिवृष्टि जैसे हालात बता रहे हैं। हालांकि इस घटना से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यात्रा जारी-

फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब की यात्रा रोके जाने की अफवाह थी, लेकिन यात्राएं चालू हैं और चमोली प्रशासन पल पल नज़र रखने की बात कह रहा है।