बागेश्वर: कोविड संविदा उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी, सरकार व स्वास्थ्य विभाग से की यह अपील

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काम से हटाए गए कोविड संविदा उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी है। उनकी मांगों का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। कर्मियों का बुधवार को‌ भी आंदोलन जारी रहा।

सरकार व स्वास्थ्य विभाग से रहम की अपील-

कर्मियों ने कोरोना काल में दो साल तक उन लोगों ने दिनरात काम किया। कोविड के मामले कम होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के इस निर्णय से 1662 संविदा कर्मी प्रभावित हुए हैं। काम से हटाने का असर उन लोगों की आजीविका पर पड़ा है। परिवार का भरणपोषण मुश्किल हो गया है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को उन लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रहम करना चाहिए।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान धरने पर सुरेश चंद, गोविंद सिंह परिहार, संजय कन्नौजिया, हरीश गिरी गोस्वामी, बलवंत सिंह, उमेश कुमार, रेखा शामिल रहे।