उत्तराखंड: “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश देने के लिए मंत्री रेखा आर्य निकालेंगी कांवड़ यात्रा, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश देने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।

बेटी पढ़ाओ का संदेश-

बेटी पढ़ाओ के संदेश और लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ‘मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प’ के अंतर्गत 26 जुलाई को हरिद्वार हर की पैड़ी से 25 किलोमीटर की पैदल कावंड यात्रा निकालेंगी। जिसमें 26 जुलाई को होने वाली कांवड़ यात्रा के माध्यम से वह लैंगिक असमानता को खत्म करने का संदेश देंगी। वह स्वयं भी यात्रा में भाग लेंगी।

यह लोग होंगे शामिल-

इस यात्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग यात्रा में शामिल होंगे।