उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में कोरोना वायरस के बाद मंकीपाॅक्स वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। पूरे भारत में मंकीपाॅक्स वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
रहें अलर्ट-
उत्तराखंड सरकार ने डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें ऐसे लोगों पर नजर रखने की सलाह दी गई है, जो केरल या प्रभावित देशों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने जिले के सभी चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को मंकी पॉक्स की रोकथाम व बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर अलर्ट रहने को कहा है।
दिशा निर्देश-
जिसमें कहा गया है कि मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अस्पतालों में बुखार के मरीजों में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना संबंधित चिकित्साधिकारी को दी जाएगी। मंकी पॉक्स के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है और जांच रिपोर्ट आने तक मरीज को क्वारेंटाइन किया जाएगा।
मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण-
मंकीपॉक्स संक्रमण एक वायरस से होता है। इसमें भी स्माल पॉक्स की तरह ही लक्षण दिखते हैं। मरीज को बुखार आ सकता है। शरीर में लगातार कमजोरी महसूस होती है। बदन की गांठों में सूजन आना भी इसका लक्षण है। सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। इसमें त्वचा पर लाल चकत्ते या फफोले पड़ते हुए दिखाई देते है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने लोगों को बंदरों से दूर रहने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराएं।