उत्तराखंड: स्वच्छ नजर आ रही ‌है केदारपुरी, पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं।

केदारनाथ धाम-

केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में यात्री केदार बाबा के दर्शनों को आ रहे हैं। अब तक छह लाख से अधिक यात्री दर्शनों को आ चुके हैं। गंदगी फैलाने में यात्रियों के साथ ही धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठान व होटलों के सम्मुख बडे़ स्तर पर कूड़ा फेंका जा रहा था। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश-विदेश से केदारनाथ आ रहे यात्रियों को स्वच्छता बनाने रखने की अपील की गई थी। जिसके बाद यहां केदारनाथ धाम अब चारों ओर स्वच्छ नजर आ रहा है। जिसमें डीएम मयूर दीक्षित ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रत्येक अधिकारी को संबंधित क्षेत्र बांट कर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई। व्यापारियों, तीर्थयात्रियों व स्थानीय व्यक्तियों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही गंदगी फैलाने वालों के डेढ़ सौ से अधिक चालान भी काटे गए, जिसका असर भी हुआ।