उत्तराखंड: बारिश का कहर: नालें में फंसी एंबुलेंस, मरीज की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। ऐसे में बारिश का दौर जारी है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक बारिश का कहर जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

आसमानी आफत का कहर-

एक खबर चमोली जिले से सामने आई है। यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास भारत के अंतिम गांव माणा से एक मरीज को 108 की मदद से जोशीमठ लाया गया। लामबगड़ के पास मार्ग बंद होने से एंबुलेंस नाले में फंस गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।