आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। सभी राज्यों में धूमधाम से यह दिवस आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम ने वहां मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
स्वतंत्रता दिवस-
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण किया। इसके बाद 9:05 बजे बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद दोपहर 12:10 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम पांच बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।