उत्तराखंड: बंदरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, बचाव में भागी तो फिसला पैर, खाई में गिरने से घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर नगरों तक बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों में डर बना हुआ है।

बंदरों का बढ़ता आतंक-

एक मामला रूद्रप्रयाग में केदारघाटी के गुप्तकाशी क्षेत्र से सामने आया है। यहां आए दिन बंदरों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। एक ऐसी घटना कुछ दिनों पहले घटी है। गत दिनों खेतों में घास काट रही गुप्तकाशी के कुरनी तोक निवासी विनीता नौटियाल के ऊपर बंदरों की फौज ने हमला कर दिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए वह खेतों से भागने लगीं, तो कुछ दूरी पर उनका पांव फिसलने से वह गहराई में गिरकर बुरी तरह घायल हो गईं। जिस पर विनीता नौटियाल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। उनको पहले ट्रामा सेंटर और उसके बाद न्यूरो आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं अब ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र गुप्तकाशी क्षेत्र में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।