हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।
युवक ने की आत्महत्या-
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक सतीश (20) ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक इससे पहले चोरी के मामले में हल्द्वानी जेल में था और नशे का आदी था। जिसके चलते छोटी मोटी चोरियों की घटना को अंजाम देता था।
जांच में जुटी पुलिस-
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।