नैनीताल: तीन दिवसीय नेशनल सेमीनार एंड ब्लैक बेल्ट परीक्षा आयोजित, की यह अपील

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। सीआरएसटी इंटर कॉलेज सभागार में टोंग इल मूडू संस्था की ओर से नेशनल सेमीनार एंड ब्लैक बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। यह सेमीनार तीन दिवसीय रहा।

ब्लैक बेल्ट परीक्षा-

जिसमें देशभर के 12 राज्यों के लगभग 65 मार्शल आर्ट कोच ने प्रतिभाग किया। इस संबंध में भारतीय टोंग इल मूडू महासंघ के महासचिव मोहम्मद अरशद ने बताया कि कार्यक्रम के मार्शल आर्ट्स खेल टोंग इल मूडू खेल स्कूल गेम में भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने मौजूद कोच से अपने राज्य में जाकर इस संबंध में जागरूक करने की अपील की।