उत्तराखंड: सावधान: यहां हाईवे हुआ खतरनाक, भू-कटाव से कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जगह जगह बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर सावधान रहने के लिए भी कहा है।

हाइवे मार्ग में सड़क पर आई दरार, हुई क्षतिग्रस्त-

वहीं भारी बारिश की वजह से गढ़वाल मंडल को ऋषिकेश के माध्यम से राजधानी से जोड़ने वाले देहरादून मार्ग पर भू-कटाव से हाईवे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि चंद्रभागा नदी का रुख हाईवे की तरफ होने से जमीन निरंतर कट रही है। जिसके बाद वन विभाग की ओर से टू-लेन सड़क को यातायात के लिए सिंगल लेन किया गया है। वहीं रविवार की सुबह सड़क से लगा जमीन का हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क का कुछ हिस्सा और यहां पर लगे पेड़ भी भूस्खलन की चपेट में आ गए। वहीं रोड को ठीक करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है।