उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून के युवा खिलाड़ी प्रखर चमोली का एशियन पैसिफिक डेफ बैंडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
उत्तराखंड के खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन-
एशियन पैसिफिक डेफ बैंडमिंटन चैंपियनशिप के लिए प्रखर चयनित हुए हैं। जिसके बाद होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी प्रखर चमोली ने भारतीय टीम में जगह बना ली है। अब प्रखर का लक्ष्य चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। प्रखर उत्तराखंड के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।