उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में गर्मी के साथ डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। यहां जिले में दो नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
डेंगू के मरीज-
यहां जिले में अब तक डेंगू के 20 मरीज सामने आ चुुके हैं। जिस पर नगर निगम, नगर पालिका परिषद, छावनी परिषद और नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्करों की ओर से लगातार आपसी समन्वय बनाकर डेंगू बुखार के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जुलाई महीने से अभियान चलाया जा रहा है। वहीं डेंगू प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में जनसामान्य के बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार, लार्वा सर्वे, सोर्स का पता करने और दवा छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है।