उत्तराखंड: मेडिकल संचालकों ने प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की, तो होगी सख्त कार्यवाही

उत्तराखंड में पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस नशा मुक्ति और सत्यापन अभियान को लेकर भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है।

लोगों से की अपील-

जिसमें मेडिकल संचालकों से नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई है। जिसमें प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल व्यवसायियों से होटल में रहने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराने, आने जाने वाले लोगों का विवरण, पहचान पत्र आगंतुक रजिस्टर में व्यवस्थित करने तथा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं।