हल्द्वानी: कौन बनेगा करोड़पति में शिक्षक प्रो. प्रशांत शर्मा ने जीती इतने रूपए की धनराशि, जानें

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के 44 वर्षीय प्रो. प्रशांत शर्मा आम्रपाली संस्थान में होटल मैनेजमेंट के डीन और शिक्षक हैं। जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की इनामी धनराशि जीती है।

25 लाख की इनामी धनराशि जीती-

जिसमें गुरुवार को इस शो के 14वें सीजन में उत्तराखंड के शिक्षक प्रो. प्रशांत शर्मा को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने और हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला। कौन बनेगा करोड़पति शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। इस शो में प्रशांत ने 25 लाख रुपये की इनामी धनराशि जीती। 50 लाख का एक सवाल था। इस सवाल का जवाब प्रशांत नहीं जानते थे और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। इस तरह प्रशांत 25 लाख रुपये जीतकर शो से बाहर हो गए।