उत्तराखंड: कालागढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने युवक पर किया हमला, घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पौड़ी कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से सटे कालागढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।

बाघ का आतंक-

जानकारी के अनुसार गणेश (45 वर्ष), नेपाली मूल मजदूरी खत्म कर पास ही जंगल में खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनने लगा। तभी घात लगाकर बाघ ने उस पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में गणेश के चेहरे पर बाघ के नाखून के गहरे घाव बन गये हैं। गणेश ने जंगल से भागकर बड़ी मुश्किल से जान बचाई। घायल गणेश को कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।