उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नंदा लोकजात यात्रा शुरू हो गई है। जो सोमवार को देवाल ब्लॉक के कोठी गांव होते हुए धरातल्ला गांव पहुंची।
नंदा लोकजात यात्रा-
जींस पर कोठी में ग्वालदम, भैकुना, नंदकेशरी, सरकोट, चिड़िगा, सोड़िग, देवसारी सहित 12 गांव के लोगों ने नंदा देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कोठी में मां नंदा की डोली और लोकजात यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद तीन सिंतबर को डोली वेदनी बुग्याल पहुंचेगी।