उत्तराखंड: मरीजों का इलाज करने घर‌ पंहुचेगा अस्पताल, जानें यह योजना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में ‌घर-घर मोबाइल मेडिकल वैन संचालन की योजना को सरकार से हरी झंडी मिल गई है।

इलाज करने घर पंहुचेगा अस्पताल-

जिसके बाद नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र के मरीजों को सामान्य बीमारी के इलाज लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां चलता-फिरता अस्पताल मरीजों का इलाज करने उनके घर पहुंचेगा।

मरीजों को मिलेगी राहत-

स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर नगर पालिका की ओर से मोबाइल मेडिकल वैन शुरू करने की योजना तैयार की है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन से मंजूरी मिलते ही मेडिकल वैन की 13 वार्डों में लोगों को सुविधा मिल सकेगी। जिसमें पालिका प्रशासन ने मोबाइल मेडिकल वैन चलाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जल्द प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।