उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को फिर से बड़ा झटका लगा है।

300 से अधिक पदाधिकारियों का इस्तीफा-

जिसमें यह बात सामने आ रही है कि कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के बाद 300 से अधिक पदाधिकारियों ने भी अपना ‌सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।‌‌ जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में पदाधिकारियों ने बताया है कि वर्तमान में जिस तरह से संगठन काम रहा है। उससे ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में आप का कोई भविष्य नहीं है।