उत्तराखंड: पहले कोरोना और अब आपदा के चलते 18वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता-2022 हुई स्थगित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें प्रदेश में आपदा की वजह से इस साल सितंबर में प्रस्तावित गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता टल गई है। राज्यपाल के सचिव अमित सिन्हा के मुताबिक प्रतियोगिता अब 2023 में अप्रैल-मई में होगी। पूर्व में यह प्रतियोगिता कोविड की वजह से नहीं हो पाई थी, जबकि अब राज्य में आपदा की वजह से इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

आयोजित हुई थी बैठक-

कुछ समय पहले बैठक राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस कार्य परिषद की बैठक में प्रतियोगिता की तिथियां तय की गईं। इस बैठक में राज्यपाल ने गोल्फ क्लब की सदस्यता बढ़ाने एवं अधिक से अधिक लोगों को गोल्फ से जोड़ने के लिए सदस्यता शुल्क में कटौती करने की घोषणा की थी।

आगामी 16 से 18 सितंबर के बीच होनी थी प्रतियोगिता-

जिसमें यह तय किया गया था कि नैनीताल राजभवन के गोल्फ कोर्स में कोविड के दो वर्ष के अंतराल के बाद आगामी 16 से 18 सितंबर के बीच 18वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता-2022 आयोजित की जाएंगी। जो स्थगित कर दी गई है। प्रतियोगिता स्थगित करने के संबंध में जल्द ही राजभवन से निर्देश भी जारी कर दिया जाएगा।