उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चम्पावत में एंबुलेंस खराब होने से चार दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। अस्पताल की एंबुलेंस खराब होने के चलते वह समय पर पंहुच नहीं सकी।
बच्चे की मौत-
जानकारी के अनुसार यह घटना चंपावत के रीठा साहिब की है। यहां चौड़ा मेहता निवासी चंद्रकला मेहता ने 4 दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया। रविवार दोपहर में नवजात की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चे के पिता प्रदीप मेहता उसे तुरंत रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी आकाश रावत ने प्राथमिक इलाज करने के बाद नवजात को हायर सेंटर रेफर किया। बच्चे को हायर सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस चाहिए थी, लेकिन फोन करने के बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद परेशान परिजनों ने दो हजार रुपये में टैक्सी बुक कर नवजात को पाटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शिशु की सांसें थम गई थीं। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने नवजात की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग के लचर इंतजामों को दोषी मानते हुए जांच की मांग की है।