उत्तराखंड: यहां लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर, ऐसे करें बचाव

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कहर के बाद अब डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। यहां ऋषिकेश शहर में डेंगू बेकाबू हो गया है। लगातार यहां डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं।

डेंगू का कहर-

जिसमें निगम के फागिंग और कीटनाशकों के छिड़काव के दावे के बावजूद शुक्रवार को 15 नए डेंगू के मरीज मिले हैं।सरकार अस्पताल में लगातार डेंगू संदिग्ध लक्षणों के साथ लोग उपचार के लिए पहुंच रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

डेंगू से बचाव है जरूरी-

मच्छरों को भगाने के लिए रिपलेंट, कॉयल, क्रीम और स्प्रे का प्रयोग करें, शरीर को ढक कर रखें और पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, कूल, गमलों, छत और गैलरी में पड़े खाली सामानों में खाली करते रहे, बच्चों को बारिश के पानी और झाड़ियों के करीब न खेलने दें।