उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, चालक घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां‌ ऋषिकेश में टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत-

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम ऋषिकेश के श्यामपुर से सुबह एक मैक्स सवारी को लेकर जा रही थी। तभी लौटते समय भांगला गांव से पहले साईं मंदिर के पास मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।