नैनीताल: भर्ती घोटाले मामले में जरूरत पड़ने पर होगी सीबीआई जांच- अजय भट्ट

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अजय भट्ट भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती के मौके पर शनिवार को नैनीताल पहुंचे।

भर्ती घोटाले मामले में सरकार कर रही जांच-

इस दौरान प्रदेश में भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले मामले पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच करवा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराएगी‌। अजय भट्ट ने कहा कि भर्ती घोटाला सरकार के संज्ञान में आते ही सरकार ने सम्मिलित लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए सभी को जेल भेजा है।