उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की यादों को संजोया जाएगा।
याद में बनेगा फोटोग्राफी प्वॉइंट-
केदारनाथ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फोटोग्राफी प्वॉइंट बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग जल्द ही इस संंबंध में कार्ययोजना तैयार करेगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने एक अच्छी फिल्म (केदारनाथ) में काम किया था। इस फिल्म के कई दृश्य केदारनाथ में शूट किए गए थे। सुशांत गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी पैदल चले थे। इसलिए, केदारनाथ में सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए फोटोग्राफी प्वॉइंट बनाया जाएगा, जहां पर उनका फोटो लगाया जाएगा। यहां पर बाहर से आने वाले यात्री और उनके फैंस सुशांत को याद करते हुए अपना फोटो खिंचवा सकेंगे। जिस पर जल्द काम शुरू होगा।