उत्तराखंड: एशियन यूथ पैसेफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रखर ने जीते दो मेडल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। थाईलैंड के पटाया में एशियन यूथ पैसेफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली जा रही है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता-

जिसमें अंडर 21 वर्ग में भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल 11 मेडल जीते हैं। इसमें उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रखर चमोली ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें प्रखर ने मिक्स डबल व पुरुष डबल वर्ग में क्रमशा: दो रजत पदक अपने नाम किए हैं। प्रखर ने मिक्स मुकाबले में आदित्य के साथ मिलकर और डबल मुकाबले में ऋतिक के साथ मिलकर रजत पदक जीता।