उत्तराखंड: यहां युवक पर गिरी आसमानी बिजली, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक युवक पर अचानक बिजली गिर गई। जिसमें युवक की मौत हो गई।

बिजली गिरने से युवक की मौत-

जानकारी के अनुसार थाना पैठाणी क्षेत्र स्थित लद्वाणी गांव निवासी मृतक प्रकाश राणा ठेका प्रथा के तहत ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर सेवारत था। बीते सोमवार को क्षेत्र में बिजली लाइन में फॉल्ट आने की शिकायत पर प्रकाश निरीक्षण पर गया। प्रकाश दौला गांव के समीप बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे रुक गया और वहीं बिजली की चपेट में आ गया। जिस पर परिजन व ग्रामीण उसे खोजने गए तो दौला गांव के समीप पेड़ के नीचे प्रकाश गिरा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार में चार बहनों का एकलौता भाई था। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।